पांच राज्यों के करीब आठ लाख मतदाताओं ने चुना ‘नोटा’ का विकल्प!

 पांच राज्यों के करीब आठ लाख मतदाताओं ने चुना ‘नोटा’ का विकल्प!

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले करीब आठ लाख मतदाताओं ने मतदान के वक्त ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ यानी नोटा का विकल्प चुना। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
मणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल किया। इसी तरह गोवा में 10,629 मतदाताओं (1.1 फीसदी) ने इस विकल्प का इस्तेमाल किया।
उत्तराखंड में नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या 46,830 (0.9 फीसदी) रही। वहीं, पंजाब में 1,10,308 मतदाता (0.9 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना।
राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश, जिसमें सबसे अधिक 403 विधानसभा सीटें हैं, वहां 621,186 मतदाताओं (0.7 प्रतिशत) ने ईवीएम में नोटा विकल्प का बटन दबाया।
इस तरह कुल मिलाकर पांच राज्यों में 7,99,302 मतदाताओं ने इस विकल्प को चुना।

Khabri Bhula

Related post

19 Comments

Leave a Reply to 📯 + 1.296994 BTC.NEXT - https://graph.org/Message--05654-03-25?hs=8de7a5d88d409a88286f7fded253d668& 📯 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *