UKSSSC Paper Leak: सरकार की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड
देहरादून: भर्तियों को लेकर मचे बवंडर के बीच सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया है। सचिव प्रभारी, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने बृहस्पतिवार देर रात उनके निलंबन के आदेश जारी किए। संतोष बडोनी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे हुए थे। आपको बता दें कि पिछले माह स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच शुरू की थी। पेपर लीक विवाद के बीच पहले अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया था। चूंकि बडोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें सचिवालय में बतौर संयुक्त सचिव ज्वाइनिंग दी गई थी।
सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने संतोष बडोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें सचिव पद पर रहते हुए अपने कार्यों को ठीक से न करने और उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। उन्हें राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम तीन के उप नियम 1 व 2 और उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियमावली 2010 के नियम 4 के उपनियम 1 के तहत निलंबित किया गया है। आयोग के स्तर से भर्ती परीक्षाओं के काम जिस तरह से करवाए गए, उस पर आयोग लगातार कटघरे में है।
2 Comments
levodopa ofloxacin tablet in marathi She worked out compromises on living wage, prevailing wage and mandatory sick leave legislation that better balanced the needs of workers and struggling small businesses than other candidates would have priligy (dapoxetine)
Alcohol is a depressant, while Adderall is a stimulant, and combining the two can cause some negative side effects, including buy priligy in the usa Failure to listen to or address concerns about fertility preservation could be a stopping point for a patient, who might then decide not to proceed with treatment