चमोली: गोबर के अंदर मिला नवजात का शव, माँ गिरफ्तार, संभावित पिता की तलाश जारी
हरदा बोले, हरक ने किया मेरे अरमानों का ‘खून’!

- बोले पूर्व सीएम, मैंने तो किया माफ पर उत्तराखंड की राह में अटकाया रोड़ा, विकास में एक साल पिछड़ गया प्रदेश
देहरादून। आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एनडीटीवी को दिये एक इंटरव्यू में अपने सधे हुए अंदाज में साबित कर दिया कि भले ही 2016 में हरक सिंह रावत ने उनकी सरकार गिरा दी हो, लेकिन वो अभी ‘पहाड़’ ही हैं। अब हरक को भी ‘पहाड़’ के नीचे आने से यह खूब अच्छी तरह महसूस हो रहा होगा।
अपने टीवी इंटरव्यू में हरीश रावत ने साफ कहा कि हरक सिंह ने 2016 में उनके अरमानों का ‘खून’ कर दिया था। करीब 45 हजार करोड़ का बजट लटक गया और उत्तराखंड विकास में करीब एक साल पिछड़ गया। हरदा ने कहा कि उन्होंने तो हरक को माफ कर दिया है, लेकिन उनको पार्टी में लेने या न लेने का फैसला आलाकमान को करना है। हालांकि पार्टी नेतृत्व जो निर्णय लेगा, वह उसका पालन करेंगे। खास बात यह है कि इंटरव्यू के दौरान हरदा की जो भाव भंगिमा थी, उससे नहीं लग रहा कि हरक की कांग्रेस में आने की राह में लाल कालीन बिछने वाला है।
यह भी पढ़ें: धामी के ‘धमक’ भरे कदम से हरक चौराहे पर!
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की कांग्रेस पार्टी में जॉइनिंग नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के कारण ऐसा हो रहा है। जबकि हरीश रावत का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर तो वह उन्हें (डॉ. हरक) बहुत पहले माफ कर चुके हैं, लेकिन यह मामला व्यक्तिगत नहीं है। उन्हें घाव लगा है, इसलिए हो सकता है, वह निष्पक्ष होकर निर्णय नहीं ले पाएं, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह उसके साथ होंगे।
इससे पहले डॉ. हरक सिंह के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरदा ने कहा था कि इस मामले में वह पिक्चर में नहीं हैं। पार्टी का जो निर्णय होगा, वह उसे मान लेंगे। हरक अगर यह कह रहे हैं कि मैंने माफी दे दी है तो यह हरीश रावत का व्यक्तिगत मामला नहीं है। वह तो इस बात को अपने मन से बहुत पहले ही हटा चुके हैं। बकौल हरीश, हमारे जीवन में यह घटना होनी थी, हो गई, हम इसे झेल रहे हैं। हम ही क्या, सभी उसका परिणाम झेल रहे हैं।
उस दौरान यदि तीन-चार माह और सरकार रहती तो काम करने के तमाम अवसर मिलते। लेकिन इन्होंने (हरक सिंह) ऐसा नहीं होने दिया। इन्होंने सरकार का एक प्रकार से पूरा एक वित्तीय वर्ष खत्म कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के विकास का जो नुकसान हुआ, उसका सवाल बड़ा है। लोकतंत्र का नुकसान हुआ, उसका भी सवाल है। इसके लिए आप (हरक सिंह) भले ही सार्वजनिक रूप से बात करें या माफी मांगे, लेकिन यह पार्टी को देखना है कि इनके आने से फायदा है या नुकसान है। यह पार्टी को तय करना है, मैं इस मसले पर नहीं फंसना चाहता हूं। हरीश ने कहा कि उन्हें घाव लगा था, इसलिए हो सकता है, वह निष्पक्ष तरीके से नहीं सोच पा रहे हों। वह इतना ही कहना चाहते हैं कि पार्टी के सामूहिक निर्णय में हरीश रावत का निर्णय भी शामिल होगा।
18 Comments
zssmtd
I appreciate, cause I found just what I was looking for. You have ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye
o81ux9
Today, I went to the beach with my children. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is completely off topic but I had to tell someone!
cz5hc0
tskspr
Greetings from Ohio! I’m bored at work so I decided to browse your website on my iphone during lunch break. I really like the info you provide here and can’t wait to take a look when I get home. I’m amazed at how quick your blog loaded on my cell phone .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, great site!
zz60tx
4vcvse
ko24z9
im4hi5
Thankyou for all your efforts that you have put in this. very interesting info .
You have noted very interesting details ! ps decent web site.
1t3knn
k8j9ei
cci4td
Great line up. We will be linking to this great article on our site. Keep up the good writing.
z0aewk