उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे धामी तो ग्रामीणों ने बिछाये पलक पांवड़े

पिथौरागढ़/देहरादून। आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने अपने पैतृक गांव हड़खोला (डीडीहाट) पहुँचे तो वहां ग्रामीणों ने उनका भावभीना स्वागत किया।

हड़खोला पहुंचने पर पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया। इसके बाद धामी ने पैतृक गांव में स्थित हरीचंद्र देवता मंदिर में पहुंचकर परिजनों के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।
