उत्तराखंड: आज इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

 उत्तराखंड: आज इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

देहरादून। प्रदेश में कल वैशाख में अषाढ़ सी बारिश हुई, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ बल्कि अन्य स्थानीय लोगों भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से कहीं बाढ़ आ गई, पहाड़ों से मलवा सड़को पर आ गया तो कहीं गंदी नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया।

लेकिन यह सिलसिला अभी थमा नहीं है क्योंकि आज फिर मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 5 मई को यानी आज उत्तरकाशी,चमोलीरुद्रप्रयाग,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत व नैनीताल में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तीव्र वर्षा और के ओलावृष्टि होने की संभावना है, साथ ही तेज झोंकेदार हवाऐं चलने की संभावना भी जताई गई है । आने वाले दिनों की बात करें तो लगभग 3 से 4 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा जिसके चलते उत्तराखंड में सभी जिलों के जिला अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है।

Khabri Bhula

Related post