अल्मोड़ा: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, सरकार के कार्यों का लिया फीडबैक

 अल्मोड़ा: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, सरकार के कार्यों का लिया फीडबैक

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज रानीखेत में मॉर्निंग वॉक किया, मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों के साथ चाय पर संवाद स्थापित कर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को लेकर उनका फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री की इस सहजता को देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान और खुश नजर आया। इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार के अभियान “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के तहत जनता से सीधा संवाद किया और जमीनी फीडबैक लिया।

गांधी चौक पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी पिलखोली निवासी राजेंद्र सिंह नेगी की छोटी सी चाय की दुकान पर रुक गए। वहां उन्होंने बेंच पर बैठकर चाय की चुस्कियां लीं और साथ में रानीखेत के मशहूर ‘फेन’ (बेकरी का बना एक प्रकार का समोसा) का स्वाद लिया। चाय पीते हुए उन्होंने वहां मौजूद वरिष्ठ व्यवसायी अजय बबली और अन्य लोगों से बाजार के कारोबार और पर्यटन की स्थिति पर चर्चा की। स्थानीय व्यापारियों ने सीएम को सुझाव दिया कि रानीखेत में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

मार्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी की मुलाकात दिल्ली से आए कुछ पर्यटकों से हुई। दिल्ली के प्रदूषण और धुंध से दूर रानीखेत पहुंचे इन सैलानियों ने मुख्यमंत्री से बातचीत में कहा कि पहाड़ की हवा शुद्ध प्राणवायु का भंडार है और यहां आकर उन्हें बहुत सुकून मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए सभी का ‘देवभूमि’ में स्वागत किया और उनके शीतकालीन यात्रा के अनुभवों को जाना। सीएम धामी ने कहा कि पर्यटकों से मिला सकारात्मक फीडबैक उन्हें और उनकी सरकार को जनहित में दिन-रात काम करने की प्रेरणा देता है।

Khabri Bhula

Related post