अवैध खनन में नपे रायपुर इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी!
बाड़ ही खा रही खेत
अवैध खनन मामले में इंस्पेक्टर चौहान सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एसएसपी ने देर रात माल देवता पहुंचकर की कार्रवाई, दो डंपरों को किया सीज
पुलिस की कार्रवाई से मची अफरातफरी, कई चालक डंपर छोड़कर भागे
थाना प्रभारियाें को दी कड़ी हिदायत, संलिप्तता मिली तो जाना होगा जेल
सीओ विवेक कुमार की जांच में उजागर हुई रायपुर पुलिस की लापरवाही
देहरादून। रायपुर की सोंग नदी में अवैध खनन को लेकर पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने देर रात माल देवता पहुंचकर खनन से भरे दो डंपराें को सीज करा दिया। उन्हाेंने वायरलेस पर ही रायपुर इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियाें को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया।
इनमें माल देवता पुलिस चौकी के चार सिपाही भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान कई चालक डंपरों को छोड़कर फरार हो गए। उधर, एसएसपी ने थाना प्रभारियों को चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन में संलिप्तता मिली तो संबंधित को अपने थाने से ही जेल जाना होगा।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जांच के लिए सीओ डालनवाला विवेक को भेजा था। पुलिस ने घेराबंदी कर माल देवता से ऊपर सोंग नदी के पास खनन से भरे डंपरों को रुकवा लिया। इनमें से कई चालक डंपर छोड़कर फरार हो गए। यह जानकारी मिलते ही देर रात तीन बजे के करीब एसएसपी भी माल देवता पहुंच गए। चार वाहन चालकों ने टिहरी से जारी रवन्ने दिखाकर खनन सामग्री को सही ठहराया। दो डंपर किसी तरह के कागजात नहीं दिखा पाए, जिन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।
एसएसपी ने सीओ विवेक कुमार को वाहन चालकों द्वारा उपलब्ध कराए गए रवन्नाें की वैद्यता की जांच करने के आदेश दिए। उन्हाेंने रायपुर के इंस्पेक्टर देवेन्द्र चौहान से कड़ी नाराजगी जताई। लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल सुरेन्द्र खंतवाल, नरेश लेखपाल, राकेश डिमरी, मनमोहन असवाल, नमिता रावत को लाइन हाजिर कर दिया। माल देवता चौकी प्रभारी अरविंद चौधरी अवकाश पर होने के कारण बच गए। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हरिद्वार के एसएसपी रहते समय भी अरुण मोहन जोशी ने अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी। दून में भी लंबे समय बाद अवैध खनन को लेकर पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है।
गौरतलब है कि विकासनगर के ढकरानी में अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर पकड़ने पर सिपाही पर जानलेवा हमला हुआ था। अवैध खनन से जुडे़ लोगों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। बमुश्किल सिपाही की जान बच पाई थी। पुलिस ट्रैक्टर मालिक और चालक दोनों को जेल भेज चुकी है। सीओ डालनवाला विवेक कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान खनन से भरे चार डंपराें के खिलाफ ओवरलोडिंग में चालान किया गया है। जबकि दो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। जबकि रवन्नों की वैद्यता की जांच चल रही है।