उत्तरकाशी : गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

 उत्तरकाशी : गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

फ़ाइल फोटो

उत्तरकाशी: जनपद के बौन-पंजियाला मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है वाहन में कुल 4 लोग सवार थे। यह लोग पंजियाला गांव शादी में गए थे, जहां से वापस बौन लौटते वक्त बीटेक कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर रोड़ से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसा बीती रात 2.45 मिनट के आसपास हुआ। हादसे में अरविंद रावत (30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व राजवीर बिष्ट (31) पुत्र जयवीर बिष्ट, निवासी बौन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजाराम बिष्ट व जितेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।

Khabri Bhula

Related post