उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी मैक्स एक की मौत चालक फरार

 उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी मैक्स एक की मौत चालक फरार

उत्तरकाशी: जनपद के स्यालब गांव से सवारियों को लेकर बड़कोट की तरफ लेकर आ रहा मैक्स वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। जबकि मैक्स चालक घटना स्थल से फरार चल रहा हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह स्यालब गांव से कुछ सवारियों को लेकर बड़कोट की तरफ लेकर आ रहा मैक्स वाहन ‌नगाण गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची घायलों को 108 सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट ले जाया गया है। हादसे में जयवीर लाल (50) पुत्र हींगा लाल निवासी स्यालब गांव की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रह्लाद सिंह, सुनील व विनोद सिंह घायल हो गए।

Khabri Bhula

Related post