पौड़ी में गुलदार ने बुर्जुग महिला को बनाया निवाला

 पौड़ी में गुलदार ने बुर्जुग महिला को बनाया निवाला

पौड़ी। पाबौ ब्लॉक में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों में इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा इंसानों पर हमले की कई घटनायें सामने आई है। यहां कल देर शाम सपलोड़ी के निकट भट्टी गाँव की 75 वर्षीय बुजुर्ग समोदरा देवी पर गुलदार ने हमला कर उसे निवाला बना दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को घर के नजदीक से उठा ले गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई। कुछ देर बाद थोड़ी ही दूरी पर वन विभाग की टीम को झाड़ियों में महिला की शव मिला। बताया जा रहा है कि महिला पास के ही अपने एक अन्य घर में पैतृक देवताओं को दीया बाती करने गई थी। वापस लौटते समय घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। पाबौ ब्लॉक में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना है।

Khabri Bhula

Related post