उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास, ताइक्वांडो में पूजा ने दिलाया पांचवां स्वर्ण

 उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास, ताइक्वांडो में पूजा ने दिलाया पांचवां स्वर्ण

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। ताइक्वांडों प्रतियोगिता में पूजा यादव ने उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता है। बता दें अभी तक प्रदेश की झोली में कुल पांच गोल्ड मेडल आए हैं। यह उत्तराखंड का अब तक का सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों में के तहत वुशु में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, इसके बाद लॉन बॉल, योगासन, कैनोइंग-कयाकिंग और अब ताइक्वांडो में भी उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक मिल गया है। राज्य को अब तक कुल पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। उत्तराखंड ने पहली बार राष्ट्रिय खेलों में 5 स्वर्ण पदक जीते हैं।

अंडर-57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक

38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं की शुरुआत मिलम हॉल, मानसखंड खेल परिसर, हल्द्वानी में हुई, जहां देशभर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन के रोमांचक क्योर्गी मुकाबलों में एथलीटों ने अपनी फुर्ती, शक्ति और तकनीक का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदकों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की। उत्तराखंड की पूजा ने अंडर-57 किग्रा वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, विशाखा साह ने उत्तराखंड के लिए रजत पदक प्राप्त किया।

खेलों में दिलचस्प मुकाबले

38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो प्रतियोगिता ने पहले ही दिन से ही दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। जैसे-जैसे प्रतियोगिता का स्तर बढ़ेगा, अन्य खेलों में भी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। राज्य के एथलीटों ने पदक जीतकर अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Khabri Bhula

Related post