उत्तराखंड में बदला मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून। प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है। लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है। लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं । ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज मंगलवार को मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चार जनवरी को 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों और पांच जनवरी को राज्य के 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। देहरादून और मसूरी में सुबह के समय बादल छाये रहने और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है। पांच और छह जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।