उत्तराखंड : इस बार और सताएगी गर्मी, चिलचिलाती धूप से लोग परेशान!
देहरादून। इस बार अप्रैल की शुरुआत में ही चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और अगले 5 दिनों तक पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में वृद्धि होगी। राजधानी देहरादून में 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है, जबकि नैनीताल जैसी ठंडी जगह पर 24.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहि पंतनगर में अधिकतम तापमान 37.5°C और न्यूनतम तापमान 11.8°C रहेगा. तो वहीं, नई टिहरी में आज अधिकतम तापमान 26.2°C और न्यूनतम तापमान 13.2°C रहने के आसार हैं। पिथौरागढ़ में 29, नैनीताल में 24.5, मसूरी में 24, रुड़की में 37.5, रानीचौरी में 24.9, खटीमा में अधिकतम 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा ।