उत्तराखंड : आज इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

 उत्तराखंड : आज इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों व कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी का भी अहसास हो रहा है। हालांकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं बादल भी दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जनपदों में उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। जिसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून में आज बादल छाये रहेंगे। साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। ​मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम में बदलाव कर सकता है। इसकी वजह से राज्य के मौसम में कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. पश्चिमी विक्षोभ के निकलने से गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भी गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

Khabri Bhula

Related post