उत्तराखंड : अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 उत्तराखंड : अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कुछ जिलों मेें भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही अगले तीन दिन तक कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसलिये नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

Khabri Bhula

Related post