मिटकर भी अमर हो गई मासूम, पिता ने एम्स ऋषिकेश में आठ दिन के मृत नवजात का किया देहदान
उत्तराखंड : आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव
देहरादून। आज बुधवार को शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इनमें शैलेश बगोली, सौजन्या और दिलीप जावलकर शामिल हैं।
शासन की तरफ से शैलेश बगोली को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास पहले से ही सचिव मुख्यमंत्री कार्मिक एवं सतर्कता के साथ ही कृषि की जिम्मेदारी भी है। दिलीप जावलकर को सचिव निर्वाचन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जावलकर पहले ही वित्त और नागरिक उड्डयन के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। सौजन्या से उनकी सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं। सौजन्या प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं और शासन से रिलीव हो चुकी हैं। अब वह एलबीएस अकादमी में प्रतिनियुक्ति पर रहेंगी।

