UKSSSC पेपर लीक में STF को मिली अहम कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्ती में धांधली को लेकर परत दर परत खुल रही है। अब परीक्षा प्रश्न पत्र लीक फर्जीवाड़े में स्पेशल टास्क फोर्स को अहम कामयाबी मिली है। इस भर्ती परीक्षा में धांधली के तार लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ रहे हैं। मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को मौके से परीक्षा लीक से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत भी बरामद हुए हैं।
गौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ आयोग के होमगार्ड कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे। जिसमें जयजीत दास, मनोज जोशी कुलवीर सिंह चौहान मनोज जोशी शूरवीर सिंह चौहान और गौरव नेगी शामिल हैं। उनके पास से 37 लाख की नकदी भी बरामद की गई थी। अब लखनऊ से भी एक गिरफ्तारी हो गई हैA इस तरह पेपर लीक मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
1 Comment
and the National Institutes of Health Grant No cronadyn vs priligy Elsherif S, Bourne M, Soule E, Lall C, Bhosale P