देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज में 500 ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती की तैयारी चल रही है। यह भर्ती आउटसोर्स के माध्यम से होगी। दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारी यूनियनें आउटसोर्स भर्ती का विरोध कर रही हैं। रोडवेज के पास 1200 से ज्यादा बसों का बेड़ा है। लेकिन बसें चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में ड्राइवर-कंडक्टर नहीं हैं। लिहाजा, प्रबंधन ने आउटसोर्स से भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया। लेकिन रोडवेज यूनियनें भर्ती का विरोध कर रही हैं। इसे देखते हुए बोर्ड ने पुन: परीक्षण के बाद प्रस्ताव तैयार करने के लिए समिति बनाई है।