पीआरडी जवानों का आंदोलन तेज़, आज करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच
देहरादून। प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी के जवानों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल हुआ है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं पर जीओ जारी करने की मांग को लेकर पीआरडी जवान आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। पीआरडी जवानों का कहना है कि घोषणाओं पर जीओ जारी होने तक धरना जारी रहेगा। बता दें कि पीआरडी जवान मानदेय बढ़ाने, साल भर नौकरी, पीएफ समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। साल भर विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे पीआरडी जवान मुख्यमंत्री के निजी सचिव के आश्वासन पर भी नहीं माने और उन्होंने अपना धरना जारी रखा हौ। पीआरडी जवानों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।गांधी पार्क के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे पीआरडी जवानों ने अपना आंदोलन उग्र कर दिया है। जवानों की गुरुवार को सचिवालय कूच की योजना थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में विभागीय सचिव से मुलाकात करने पहुंचा। सचिव के न मिलने पर पीआरडी जवान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और स्वामी यतीस्वरानंद से मुलाकात कर मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर जीओ जारी कराने की मांग की। दिनेश प्रसाद ने कहा कि जब तक उनकी मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप शासनादेश जारी नहीं हो जाता है, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।