पिथौरागढ़। आज मंगलवार सुबह यहां सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इग्यार देवी के समीप पिकअप डिवाइडर से टकराकर रोड पर पलट गया। उसमें सवार यात्री छिटककर खाई में जा गिरे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 वाहन की मदद से हॉस्पिटल भेजा। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि UP 21 CN 6767 में 4 लोग सवार थे। वाहन पलटने पर वे छिटक कर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए।
घायलों की पहचान मोबीन (35) पुत्र यासीन निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर, सुभान (27) पुत्र दुलारी निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर, रब्बीन पुत्र इसलाम निवासी लालपुल मुरादाबाद, यूनासिब (22) निवासी ग्राम फतेहपुर मुरादाबाद के रूप में हुई। जिनमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।