उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित, 16 मार्च से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड!

 उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित, 16 मार्च से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड!

देहरादून। उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से एक नोटिस जारी कर प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड पीसीएस के 318 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। आयोग द्वारा मंगलवार, 8 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, यूकेपीएससी प्रिलिम्स 2021 का आयोजन 3 अप्रैल को किया जाएगा। साथ ही, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 16 मार्च को जारी किए जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है, वे अपना यूकेपीएससी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2021 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, https://ukpsc.gov.in/ पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। यूकेपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के सम्बन्ध में उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी की है। उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी किए गए ईमेल आइडी, ukpschelpline@gmail.com पर अपना नाम, पिता का नाम, जन्म-तारीख और अप्लीकेशन नंबर मेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *