गढ़वाल में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती

 गढ़वाल में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती

पौड़ी गढ़वाल। कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप मैं 19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वहीं, कोटद्वार विधायक ने भी डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है. इसके अलावा भर्ती की मेजबानी कर रहे गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के 7 जिलों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784, उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।

Khabri Bhula

Related post