आईईडी धमाके में शहीद उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान का शव पहुंचा पैतृक घर

 आईईडी धमाके में शहीद उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान का शव पहुंचा पैतृक घर

देवप्रयाग। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में देवप्रयाग के ग्राम कोटी के आईटीबीपी जवान राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है। उनके शहीद होने के खबर मिलने के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके के ढ़ोगरीबेड़ी में आईईडी लगाया हुआ था, यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले आईटीबीपी के 53वीं बटालियन के जवान रूटीन गश्त कर रहे थे। इस दौरान पहले से प्लांट किए आईईडी को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। धमाके की चपेट में आने से एएसआई राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि हेड कांस्टेबल महेश बुरी तरह से जख्मी है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 

Khabri Bhula

Related post