उत्तराखंड: कट्टे में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक युवती का शव कट्टे में बंद मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में कट्टे में युवती का शव पतंजलि पुल के पास बरामद हुआ है। युवती के हाथ पैर भी बंधे हुए हैं। नदी में रेत लेने गए एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने जब कट्टा खुलवाया तो युवती का हाथ-पांव बंधा शव देखकर होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
बहादराबाद थाना अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि सुबह के समय पतंजलि पुल के पास रुड़की की ओर एक लड़की का शव बरामद हुआ है। लड़की की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल आसपास के इलाकों में जानकारी जुटाई गई है और हाईवे पर अन्य जगह लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, ताकि लड़की की शिनाख्त की जा सके।
युवती की हत्या कैसे की गई है, किसने उसे फेंका है, इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। अनिल चौहान ने आगे बताया कि युवती की उम्र 20 से 25 साल के करीब है और गले पर भी निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।