उत्तरकाशी : पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने चार माह की बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डालाउत्तरकाशी। जिले के सुदूर मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से हुए विवाद के बीच गुस्से में अपनी ही 4 माह की मासूम बेटी को जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव निवासी सुनीता देवी और उनके पति बजरंगी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान चार माह की दुधमुंही बच्ची रोने लगी तो महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए अपनी गोद में उठा लिया। वहीं, गुस्से से आग बबूला हुए पति ने अपनी पत्नी से बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई।