चमोली : जंगल की आग हुई बेकाबू, स्कूल के तीन कमरे जलकर हुए राख
चमोली: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर जंगल में बढ़ती गर्मी के चलते इन दिनों आग लग रही है। पहाड़ में पिछले एक हफ्ते से तमाम जंगल आग से झुलस रहे हैं। कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित केदारूखाल के जंगल में लगी आग की चपेट में राजकीय इंटर कॉलेज भी आ गया। कॉलेज भवन के तीन कमरे जलकर खाक हो गए। हालांकि, ग्रामीणों और शिक्षकों की तत्परता से विद्यालय के अन्य कक्षों को बचा लिया गया।
राइंका केंदारूखाल के प्रधानाचार्य संजय शाह ने बताया कि दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक और छात्र-छात्राएं घर चले गए थे। विद्यालय जंगल में है और उसके आसपास चीड़ के पेड़ हैं। उन्होंने कहा कि धारकोट के जंगल में लगी आग रात को कालेज के पीछे से होकर पहुंची और तीन कक्षा-कक्ष पूरी तरह जल गए। सुबह जब सिनखाल गांव के ग्रामीणों को स्कूल प्रांगण तक आग पहुंचने का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। इसी दौरान शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी कालेज में पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन इस दौरान विद्यालय के तीन कक्षा जलकर खाक हो गये और कक्षाओं में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड के जंगल भयानक आग से झुलस रहे हैं।