उत्तराखंड: महिला योग ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कुमाऊं में 100 दारोगा और 546 सिपाही का ट्रांसफर

हल्द्वानी। एक ही जिले में लंबे समय से जमे पुलिस कर्मियों का डीआईजी कुमाऊं ने थोक के भाव में तबादला कर दिया है।
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने 316 पुलिसकर्मियों का दुर्गम और 330 कर्मियों का सुगम में तबादला किया है। स्थानांतरित हुए पुलिसकर्मियों में बहुत से ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे थे और सुगम की आस लगाए हुए थे।
भरणे ने बताया कि लंबे समय से पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण नहीं हुआ था। ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। जिनमें 100 सब इंस्पेक्टर के अलावा 546 कांस्टेबल शामिल हैं। 42 सब इंस्पेक्टरों को मैदानी जनपदों से पहाड़ भेजा गया है। वहीं पर्वतीय जनपदों में तैनात 58 सब इंस्पेक्टर का तबादला मैदानी जिलों में किया गया है।
उन्होंने बताया कि मैदानी जनपद में तैनात 274 कांस्टेबल को पहाड़ी जनपदों में भेजा गया है। जबकि 272 कांस्टेबल को पहाड़ से मैदान ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही स्थानांतरण सूची भी जारी कर दी गई है।