नैनीताल। नैनी झील में आज सुबह युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल डाँठ क्षेत्र में आज नैनी झील में शव दिखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक के पास से प्राप्त मोबाइल के सिम के आधार पर पता चला कि युवक राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है और उसका नाम संजय है। मृतक व्यक्ति घर से भागकर नैनीताल आया था। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गयी है। फिलहाल युवक की मौत को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।