उत्तराखंड : क्रिसमस और नए साल पर लगा ओमिक्रोन का ग्रहण, पाबंदियां लागू

 उत्तराखंड : क्रिसमस और नए साल पर लगा ओमिक्रोन का ग्रहण, पाबंदियां लागू

देहरादून। देश में लगातर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ओमिक्रोन 17 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। देश में 400 से पार मामले सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन का आगमन हो चुका है। इस बीच संक्रमण  के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार हरकत में आ गई है और एक बार फिर से संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। वहीं राजधानी दून में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी के तहत पाबंदी लागू करते हुए क्रिसमस और नए साल के लिए होने वाले जश्न में सौ लोग शामिल होने के आदेश जारी किए हैं। आयोजन स्थलों को इसके आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही बाहरी राज्यों से देहरादून जिले में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और डबल डोज का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जश्न पर तमाम पाबंदियां रहेंगी। देहरादून के डीएम डॉ. राजेश कुमार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की। उन्होंने बताया कि होटलों में नए साल की पार्टी में 100 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। होटल स्वामियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह ऐसे आयोजन स्थल, हॉल, कमरे या परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करें। साथ ही इन आयोजन में आने के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआरनेगेटिव रिपोर्ट या डबल डोज का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य कर दिया गया है। दून में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। जिन लोगों ने पहले से होटल में 100 लोगों से अधिक के लिए बुकिंग कराई हुई है, उन्हें भी अब सिर्फ इन आयोजन में अधिकतम 100 लोगों को ही शामिल करना होगा।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *