देहरादून। जनपद की चकराता विधानसभा सीट को छोड़कर जिले की बाकी सभी 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम फहरा दिया है। खास बात यह है कि भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के वोट में भारी अंतर रहा है। जिससे भाजपाइयों में जश्न का माहौल है।
डोईवाला से बृजभूषण गैरोला, मसूरी से भाजपा के गणेश जोशी, राजपुर से खजानदास, रायपुर से उमेश शर्मा, विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान जीत गये हैं। डोईवाला से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी भाजपा के प्रत्याशी ब्रजभूषण गैरोला को 53840 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी को मात्र 25341 ही मत पड़े। जिसमें गैरोला ने रिकॉर्ड 28499 वोटों से जीत का रिकॉर्ड बनाया। हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक लगभग 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। जल्द ही उनी आधिकारिक जीत की घोषणा कर दी जाएगी।