…तो उत्तराखंड में भाजपा अभी नहीं बना पाएगी सरकार!

 …तो उत्तराखंड में भाजपा अभी नहीं बना पाएगी सरकार!

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जनादेश हासिल करने के बाद भाजपा में नई कैबिनेट को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। हालांकि सियासी गलियारों में यह सवाल तैरने लगा है कि पार्टी पुराने चेहरों पर भरोसा जताएगी या कुछ नए चेहरों को भी मौका देगी। परंतु अभी नई विधानसभा के गठन में कुछ देर हो सकती है। इसका कारण होलाष्टक माना जा रहा है।
अब उत्तराखंड में बहुमत हासिल करने के बाद सबकी निगाहें नई सरकार के गठन पर लग गई हैं। लेकिन भाजपा के हलकों में यह चर्चा है कि नई सरकार के गठन में कुछ देरी हो सकती है। दरअसल, 10 मार्च से होलाष्टक लगा है जो अगले आठ दिन होली तक रहेगा।
पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी यही संभावना जताई है कि होलाष्टक के कारण सरकार के गठन में देरी हो सकती है। गौरतलब है कि माना जाता है कि होलाष्टक के दौरान कोई शुभ या मंगल कार्य नहीं होता।

Khabri Bhula

Related post

2 Comments

  • All he id was sleep and eat buy priligy pills Dive into the research topics of Non invasive Treatment of Abdominal Aortic Aneurysm Clinical Trial N TA 3 CT Design of a Phase IIb, placebo controlled, double blind, randomized clinical trial of doxycycline for the reduction of growth of small abdominal aortic aneurysm

  • Background The efficacy of epidural how to buy priligy in usa reviews I m looking at 6 months to a year

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *