डोईवाला : खराब मौसम के बीच गैरोला की जनसभाओं में दिखा लोगों का जोश

 डोईवाला : खराब मौसम के बीच गैरोला की जनसभाओं में दिखा लोगों का जोश

डोईवाला। खराब मौसम और बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और मिस्सरवाला, प्रेम नगर बाजार, अठुरवाला, बडोवाला, कालूवाला, दुधली, बड़कली, नागल ज्वालापुर, धर्मुचक सहित दर्जनों स्थानों पर जनसभाएं कर अपनी बात रखी। जिनमें लोगों ने दिल खोलकर गैरोला का स्वागत किया।

इस दौरान बृज भूषण ने कहा कि क्षेत्रवासियों से मिल रहे सहयोग और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए  कहा जा सकता है कि भाजपा डोईवाला में प्रचंड मतों से जीतने जा रही हैं। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के  निवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों को सराहा है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी उनकी जीत में बहुत बड़ा योगदान होगा। धारा 370 का हटना, राम मंदिर का निर्माण, आयुष्मान कार्ड योजना, वन रैंक वन पेंशन, सैन्य धाम, ऑल वेदर रोड, पर्वतमाला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेलवे लाइन आदि सभी योजनाओं ने देश और प्रदेश के विकास और सम्मान को एक नई दिशा दी है। यह विकास कार्यों की गति निरंतर जारी रहेगी। देश प्रदेश के विकास और सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनना बहुत आवश्यक है।

जनसंपर्क एवं जनसभाओं में उनके साथ विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राज कुमार राज, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मनीष नैथानी, नगीना रानी, आशा कोठारी, वर्षा वर्मा, रामेश्वर लोधी ,विक्रम नेगी, ईश्वर रौथाण, मनीष यादव, सुशील जायसवाल, राजेंद्र तड़ियाल, शेखर कश्यप, दिनेश वर्मा, सुन्दर लोधी, प्रदीप नेगी, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, विनीत मनवाल, राकेश डोभाल, हिमांशु राणा, अमित कुमार, अवतार सिंह, मनमोहन नोटियाल, अभिषेक लोधी, प्रेम पुंडीर, अरुण शर्मा आदि कार्यकर्ता रहे।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *