उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस की कसरत तेज, बैठक के बाद हो सकती है सूची जारी
देहरादून। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पार्टी उम्मीदवारों की बड़ी भूमिका होती है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही समय बाकी रह गया है। लिहाजा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में होगी। वहीं इसके बाद बुधवार को दिल्ली में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। उधर, दो दिनी व्यस्तता के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंगलवार से प्रस्तावित चुनाव प्रचार के कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस के लिए काफी चुनौती भरा साबित होने वाला है। क्योंकि साल 2017 के चुनाव में चुनावी परिणाम काफी चौंकाने वाले थे। 57 सीट भाजपा तो 11 सीट कांग्रेस ने जीती थीं। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए टिकट बंटवारा चुनौती भरा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के बीच टिकट बंटवारे से पहले चर्चा है कि पार्टी मौजूदा विधायकों में से कई विधायकों के टिकट काट सकती है। वहीं, कांग्रेस आगामी चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट ढूंढने के लिए दमखम से तैयारियों में जुटी हुई। क्योंकि, साल 2017 में कांग्रेस मात्र 11 सीटों पर ही सिमट गई थी। ऐसे में 2022 में जिताऊ कैंडिडेट ढूंढना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के भीतर कसरत चल रही है। इसके लिए प्रदेशभर में प्रभारी भेजे जा चुके हैं, ताकि उम्मीदवारों के चयन को लेकर पैनल तैयार किया जा सके। ऐसे में जल्द ही इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कांग्रेस से किसको टिकट मिलने वाला है।