हल्द्वानी पुलिस ने की साल की बड़ी कार्रवाई, ₹82.50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
उत्तरकाशी में आफत की बारिश, कमल नदी के तेज बहाव में बहा ग्रामीण
उत्तरकाशी। जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में एक ग्रामीण की बहने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। गांव के केदार सिंह राणा आज शनिवार सुबह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गया था और अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर केदार की दरांती और रस्सी बरामद हुई है। उसी के चलते केदार के बहने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
