हल्द्वानी पुलिस ने की साल की बड़ी कार्रवाई, ₹82.50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
पौड़ी : सिरफिरे शख्स ने दो भाइयों पर बोला हमला
पौड़ी। जिले के पैठाणी थानाक्षेत्र के चाकीसैंण से अपने गांव लौट रहे दो भाइयों पर क्षेत्र के एक युवक ने रॉड से हमला कर दिया। हमले में स्कूटी चला रहा बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और छोटे भाई को मामूली चोटें आई है।
थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि चाकीसैंण
के बंगाली गांव निवासी नरेंद्र सिंह (36) होटल संचालक है और उसका भाई सुरेंद्र सिंह (27) दुकान चलाता है। बीती शाम को नरेंद्र और सुरेंद्र स्कूटी से घर लौट रहे थे। स्कूटी नरेंद्र चला रहा था। नौगांव क्रशर प्लांट के समीप एक व्यक्ति ने रॉड से नरेंद्र के सिर पर वार कर दिया। हमले में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

