खटीमा। उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जनपद के सितारगंज में एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना जांच में 55 छात्र छत्राएं कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्र छात्राओं को घरों पर आईसोलेट किया। इससे स्वास्थ्य विभाग समेत स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। खटीमा रोड स्थित जीएस कांवेंट में 15 से 18 वर्ष तक के आयु के छात्रों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम था। इसी दिन स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों की आरटीपीसीआर जांच भी की। रविवार को 155 छात्रों की जांच रिपोर्ट आयी तो 55 कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।