देहरादून : चूल्हे की चिंगारी से स्वाह हुई मजदूरों की 45 झोपड़ियां

 देहरादून : चूल्हे की चिंगारी से स्वाह हुई मजदूरों की 45 झोपड़ियां

देहरादून। यहां सहसपुर भाऊवाला के सुंदरवन इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लग जाने से 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। बस्ती में रहने वाले 45 मजदूर परिवारों का सारा घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया और वे बेबस खड़े अपने आशियाने को जलता देखते रहे। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक ने आग से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

मिली जानकारी के अनुसार भाऊवाला के सुंदरवन क्षेत्र में बसी एक मजदूर बस्ती में अचानक आग एक झोपड़ी में आग लग गई। एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में आग बढ़ने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पाते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने पानी के टैंकरों व अन्य संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे रोक पाने में उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो गई।

घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक यहां मौजूद 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सेलाकुई के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से घटना घटी है। बस्ती में लगभग 45 मजदूर परिवार रहते थे, जिनका अधिकतर सामान जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मजदूरों का ढांढस बढ़ाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा गया है।

Khabri Bhula

Related post

2 Comments

  • Shopify provides us with an online e commerce platform that allows us to sell our products and services to you priligy dapoxetine amazon Since you are not our patient, we can t advise it though and recommend you talk with your doctor and maybe show the evidence

  • Alcohol And CBD Oil Crested Capital order priligy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *