Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड : कालागढ़ थाना के छह कर्मचारी कोरोना पाजिटिव

कोटद्वार। कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लगातार नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में कालागढ़ थाना के छह कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। थाना के चिकित्सा प्रभारी डा. देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार शाम थाने के एक कर्मी का एंटीजन टेस्ट किया गया। इस दौरान कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी 17 कर्मियों के टेस्ट किए गए, जिनमे से छह कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को अपने-अपने आवास पर क्वारदीन में रहने को कहा गया है।