महंगाई की मार : चार दिन में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम!

 महंगाई की मार : चार दिन में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम!

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है। चार दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तीसरी बार इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम हफ्ते में तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। शुक्रवार को तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल की कीमत 80 पैसे और डीजल की 75 पैसे बढ़ा दी है। नई दरें आज से ही लागू हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 97.81 रुपए/लीटर और डीजल 89.07 रुपए/लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीम 112.51 रुपए प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 96.70 रुपये/लीटर हो गई है। चेन्नई में आज 103.67 रुपये में पेट्रोल व 93.71 रुपये प्रति लीटर में डीजल बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.18 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.67 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। पिछले साल नवंबर के बाद तेल के दाम नहीं बढ़े थे। पांच राज्यों के चुनावी नतीजे घोषित होने के कुछ दिन बाद ही दाम बढ़ने का सिलसिला फिर से जारी हो गया था।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *