जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 पाकिस्तानियों समेत 3 आतंकी ढेर
जम्मू। सोमवार रात से जारी दो मुठभेड़ों में 3 आतंकी ढेर कर दिये गये। सोपोर जिले के जालूरा इलाके में सोमवार रात 10 बजे लश्कर-ए-तैयबा का एक और कुपवाड़ा में आज मंगलवार सुबह दो आतंकी मारे गए। जिनमें दो आतंकी पाकिस्तानी थे और एक लोकल।
कुपवाड़ा में आज मंगलवार सुबह 6 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का कोड नाम तुफैल है। दूसरे आतंकी का नाम इश्तियाक लोन है, जिसने हाल ही में आतंकी रास्ता पकड़ा। पाकिस्तानी आतंकी लाहौर का रहने वाला था। यह जानकारी आतंकियों के पास जब्त दस्तावेज से मिली है। मौके से दो AK-56 रायफल जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सोपोर में मारे गए आतंकी का नाम हंजला है, उसके दो साथी मौके से भाग निकले, लेकिन अपने बैग वहीं छोड़ गए, जिनमें मिले दस्तावेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने हंजला के पास से एक AK-47 और 5 मैगजीन भी जब्त की हैं।