हरिद्वार : उत्तराखंड का हुआ अलकनंदा, योगी ने धामी को सौंपी चाबी
हरिद्वार। आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया। होटल भागीरथी के लोकार्पण के साथ ही योगी ने धामी को हरिद्वार में मौजूद अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाबी सौंपी। अलकनंदा गेस्ट हाउस यूपी सिंचाई विभाग के अधीन था। अब इस पर उत्तराखंड का कब्जा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं। पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में 150 लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है।
होटल भागीरथी से गंगा दर्शन भी होंगे। होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है। भागीरथी पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग में हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाया गया है।