हरिद्वार : नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई

 हरिद्वार : नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई

हरिद्वार। आज मंगलवार को कनखल थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों नैतिक (16) और हर्ष (13) के गंगा में डूबने की खबर है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ पहुंची और बच्चों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्हें  कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को जगजीतपुर के रहने वाले दो भाई नैतिक (16) और हर्ष (13) घर से साइकिल पर गंगा नहाने के लिए साखी घाट पहुंचे थे। साखी घाट पर दोनों रेलिंग पर चढ़े और गंगा की मुख्यधारा में कूद गए, लेकिन धारा के विपरीत नहीं लौट पाए और बह गए। प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि उन्होंने नहाते समय जंजीर भी नहीं पकड़ी थी। मौके पर मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए कुछ करते उससे पहले ही वो गंगा में आंखों से ओझल हो गए। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। कनखल थाना प्रभारी कर्तव्य ने बताया कि दोनों बच्चे जगजीतपुर कनखल के रहने वाले हैं। गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश कर रही है और परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।

Khabri Bhula

Related post