उत्तराखंड : दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी…
देहरादून। उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु और अमित सिंह नेगी को ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल पर प्रतिनियुक्ति मिली है। ऐसे में ये दोनों अधिकारी जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। दोनों नौकरशाहों के तैनाती आदेश भी जारी हो गए हैं। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद दोनों अफसर उत्तराखंड से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विदा हो जाएंगे। प्रदेश सरकार के कुछ और नौकरशाह भी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं। वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध हैं। हाल ही में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इंपैनलमेंट हुआ। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर mygov मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को एक्सपेंडिचर विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों ही अधिकारियों ने केंद्र सरकार की सेवा में जाने की इच्छा जताई थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने अब इन दोनों ही आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब किसी भी दिन इन दोंनों अधिकारियों की दिल्ली के लिए रवानगी हो सकती है। राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त होने के बाद दोनों अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकेंगे।