देहरादून : 1 मार्च से चलेगी उज्जैन एक्सप्रेस और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस 2 से
देहरादून। दून से नई दिल्ली, मथुरा, आगरा भोपाल होते हुए उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है। दो माह बाद रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन 1 मार्च यानी कल मंगलवार से किया जाएगा। वहीं देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का भी संचालन 2 मार्च यानी बुधवार से किया जाएगा।
गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड की ओर से 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन दो माह के लिए बंद कर दिया गया था। इसी कड़ी में देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का भी संचालन बंद कर दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से किया जाएगा। जबकि देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन अगले दिन बुधवार से किया जाएगा।
हालांकि यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों ने उपासना एक्सप्रेस को भी दैनिक ट्रेन के रूप में संचालित किए जाने की मांग शुरू कर दी है। यात्रियों का कहना है कि पूर्व की भांति उपासना एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए। ताकि होली पर घर जाने वाले यात्रियों को आसानी हो सके। वही देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस को भी दैनिक ट्रेन के तौर पर संचालित किए जाने की मांग उठने लगी है।