यूक्रेन से अब तक घर लौटे उत्तराखंड के 86 नागरिक, 200 अब भी फंसे!

 यूक्रेन से अब तक घर लौटे उत्तराखंड के 86 नागरिक, 200 अब भी फंसे!

देहरादून। यूक्रेन में फंसे नागरिकों का उत्तराखंड लौटने का सिलसिला जारी है। लगातार वहां फंसे लोगों को वापस लाया जा रहा है। आज भी ऑपरेशन गंगा के तहत एयर फोर्स के तीन विमान लोगों को लेकर वापस पहुंच चुके है। अब भी वहां 200 नागरिकों के फंसे होने की सूचना है। जिनकी लोकेशन भी सरकार को मिल चुकी है। उन्हें केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लाने के प्रयास हो रहे हैं। इस बीच मुख्य सचिव एसएस संधू ने राज्य सचिवालय में यूक्रेन में फंसे नागरिकों को लाने के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उत्तराखण्ड में निवासरत उनके परिवारजनों के मोबाईल नम्बर को जोड़ते हुए तीन व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हैं। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से जिला स्तर के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरन्तर सम्पर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र एवं अन्य नागरिकों के परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित कर उनसे जानकारी लेकर उसे शासन एवं दिल्ली स्थित स्थायिक आयुक्त कार्यालय को शीघ्र से शीघ्र साझा किया जाए। सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान विदेश मंत्रालय से शीघ्रता से किया जाए ताकि यूक्रेन छात्रों और अन्य नागरिकों को शीघ्रता से निकाला जा सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा स्तूड़ी, आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु एडीजी इंटेलीजेंस संजय गुल्याल, सचिव एसए मुरुगेशन सहित वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *