देश में बीते 24 घंटे में 13,405 नए मामले, 235 लोगों की मौत

 देश में बीते 24 घंटे में 13,405 नए मामले, 235 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,405 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से 34,226 लोगों को मुक्ति मिली, जिसके बाद कुल रिकवरी बढ़कर 4,21,58,510 हो गया है। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 1.24 प्रतिशत है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.98 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,75,83,27,441 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,84,247 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,12,30,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Khabri Bhula

Related post