देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 35 हजार से ज्यादा नए मामले,871 की मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब धीमी पड़ती जा रही है।आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,35, 532 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा बढ़ते हुए 871 तक पहुंच गया। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है। सख्ती के बावजूद भी कई राज्यों की स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंताजनक है। इससे पहले शुक्रवार को 627 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं गुरुवार के आंकड़े के अनुसार 573 लोगों की मौत हुई थी। यानी तीन दिन के आंकड़े देखे जाएं तो 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है। महाराष्ट्र के साथ ही देश में कोरोना की सबसे ज्यादा खराब स्थिति पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु की है। देश में कोरोना महामारी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा।