कोविड-19: देश में बीते 24 घंटे में 6561 नए मामले सामने आए, 142 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,561 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, यह संख्या कल के मुकाबले में 13 फीसदी कम है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.02 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 77,152 है। रिकवरी रेट वर्तमान में 98.62% है। पिछले 24 घंटों में 14,947 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,53,620 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.74% है। विकली पॉजिटिविटी रेट 0.99% है। अब तक 77 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। बता दें कि बुधवार की सुबह पिछले एक दिन में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए थे। भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनिया में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।