बेकाबू हुआ कोरोना टूटा आठ महीने का रिकॉर्ड, एक ही दिन में आए 3.17 लाख मरीज

 बेकाबू हुआ कोरोना टूटा आठ महीने का रिकॉर्ड, एक ही दिन में आए 3.17 लाख मरीज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं। और इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9287 मामले सामने आ चुके हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 16.41% है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख के पार पहुंच गई है। अबतक कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 192451 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कोरोना से संक्रमित दो लाख 23 हजार 990 लोग ठीक हुए। अभी तक 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग 4 फीसदी फीसदी की वृद्धि हुई है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *