उत्तराखंड: कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा 28 थे सवार,3 की हालत गंभीर
चारधाम यात्रा पर लगी रोक 24 घंटे बाद हटी, आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट

देहरादून। बदरीनाथ हाईवे गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया है। सुबह पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिरे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बचे। कर्णप्रयाग नेनीसैंण मोटर मार्ग आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटी।
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिन से भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ का प्रकोप है। इस दैवीय आपदा को देखते हुए 29 जून को चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गयी थी। इस रोक को अभी 24 घंटे ही बीते थे कि चारधाम यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट को देखते हुए किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए उत्तराखंड में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से ये निर्देश दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 7 से लेकर 20 सेंटीमीटर तक बारिश होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ और मैदान में हुई मूसलाधार बरसात से गंगा ऊफान पर आ गई। शुक्रवार अलसुबह शुरू हुई बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया, जो सुबह 11 बजे बढ़कर चेतावनी रेखा 293 मीटर के पास 292.90 पर पहुंच गया। प्रशासन ने गंगा घाट खाली करा दिए गए। गंगा किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया।